NEELAM GUPTA

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -17-Nov-2021मैं राही बन।

चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।
ये समय रूके तो ।
मैं भी रूक जाऊँ।
घड़ी की सुईयो जैसी ।
निरन्तर चल रहीं हूँ।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

अभी तो शादी हुई है ।
जिंदगी की न्ई ।
शुरूआत हुई है।
अभी से थक गई तो ।
कैसे चलेगा।
परिवार पूरा सम्भाल लूँ।
फिर मै रूकूगी।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ ।

बच्चों और पति के साथ ।
कुछ समय में अच्छे से बिता लूँ
थोड़ा आहिस्ता आहिस्ता ।
सांस मैं भरूगी।
बच्चों के पीछे-पीछे ।
निरन्तर चल रहीं हूँ 
चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

सोचा इन सबकी ।
जिम्मेदारी  हो जाए पूरी।
थोड़ा साँस ले लूँ बस ।
जितना हो जरूरी।
जिदंगी के पड़ाव ।
निरन्तर पार कर रही हूँ।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

अब जिंदगी की।
शाम भी आ ग्ई।
सुबह के इन्जार में।
रात गुजरने का ।
इन्तजार कर रही हूँ।
मै पृथ्वी की जैसी ।
लगातार घूम रही हूँ।
चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

मैं राही इन जीवन
रूपी राहों मे ।
सब कुछ छोड़ चली हूँ।
इस शरीर को छोड़ ,
अब उस प्रभु के पास जा रही हूं  ।
अब आराम करूंगी ।
चलते-चलते बहुत
थक गई हूँ।


   10
8 Comments

Chirag chirag

09-Dec-2021 05:02 PM

Nice written

Reply

Seema Priyadarshini sahay

09-Dec-2021 04:37 PM

बहुत खूबसूरत रचना

Reply

Niraj Pandey

18-Nov-2021 09:52 AM

बहुत ही बेहतरीन

Reply